डीएवी कॉलेज में शुरु हुआ मानवाधिकार सर्टिफिकेट कोर्स, डॉ लेनिन रघुवंशी ने समझाया वसुधैव कुटुम्बकम का महत्व
वाराणसी। डीएवी पीजी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मानवाधिकार सर्टिफिकेट कोर्स के प्ररम्भ होने के मौके पर बुधवार को विभाग द्वारा एक उद्घाटन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार मामलों के विशेषज्ञ डॉ लेनिन रघुवंशी के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को वैश्विक एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार के महत्व को समझाया।
वक्ता ने मानवाधिकार को भारतीय दृष्टी से देखने के विभिन्न मार्ग को भी वर्णित किया। डॉ लेनिन ने भारतीय सनातन धर्म और इसके व्यापक अर्थ वसुधैव कुटुम्बकम की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगामी 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स में मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं को छात्र-छात्राओं को अध्ययन के क्षेत्र मानवाधिकार के उपयोग के लिए समझाया गया।
इस अवसर पर सर्टिफिकेट के नव प्रवेशी छात्र छात्राएं एवं कॉलेज के समस्त छात्र छात्राए मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश मीना ने किया। कार्यक्रम के मौके पर विभागध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. स्वाति नंदा, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, श्री गौरव मिश्रा, श्री पीयूष पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहें।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।