'हमहूं चली ला राम के भरोसे हो...' अनोखे अंदाज में पर्यटकों को राम जन्मभूमि के लिए आमंत्रित कर रहे बनारस के 'भूमि'

Ramotsav 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इसे लेकर देश के साथ ही विदेश में भी उत्साह का माहौल है। इस उत्साह के बीच काशी के केवट का अनोखा अंदाज सामने आया है। गंगा की लहरों पर वाराणसी के भूमि निषाद प्रभु श्री राम के भजन गुनगुना रहे हैं। राम के भरोसे सारा दुनिया चलेगा हो... हमहू चली ला राम तोहरे भरोसे हो... का बोल पर्यटकों को खूब भा रहा है।
Ramotsav

बताते चलें कि भूमि निषाद वाराणसी के निषाद राज घाट पर रहते हैं और नाव चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। भूमि की सबसे खास बात यह है कि जब भी पर्यटक इनके नाव से काशी के घाटों की खूबसूरती को निहारते हैं, तो भूमि उसमें संगीत का तड़का लगाकर उन्हें इस पल को यादगार बनाते है और अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भूमि का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Ramotsav

बनारसी अंदाज में भूमि इन दिनों काशी आने वाले पर्यटकों को राम का भजन सुना रहे और गंगा में सैर कराने के साथ उन्हें अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित भी कर रहें है। भूमि के इस अनोखे प्रयास की हर तरह तारीफ हो रही है और उनका गाना भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

Ramotsav 2024

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story