बीएचयू में अचानक मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़, मची अफरातफरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर शुक्रवार को एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया। इससे अफरातफरी मच गई। आसपास मौजद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना के बाद पहुंचे प्राक्टोरियल बोर्ड ने यातायात को डायवर्ट करवा दिया। 

बीएचयू में कई विशालकाय पेड़ हैं। गुरुवार को बनारस में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। संभवतः उसी दौरान पेड़ हिल गया होगा। वहीं शुक्रवार को अचानक धराशायी हो गया। बीएचयू सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना उद्यान विभाग को दी। विभाग की ओर से मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर वहां से हटाने का काम किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story