दर्शन मुनी उदासीन नागा बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर विशाल भंडारा, संतों का काशीवासियों से आह्वान, शत-प्रतिशत करें मतदान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दर्शन मुनी उदासीन नागा बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर काशी में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायती अखाड़ा के महंत श्री श्री 108 रजनीश मुनि महाराज को अपना राजनीतिक प्रतिनिधि चुना। इस दौरान संतों ने काशीवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। 

vns

महंत रजनीश मुनी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में काशीवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिस तरह बेटी की शादी के लिए वर ढूंढने के लिए तलाश करते हैं, लेकिन जिसके हांथों में अपना, अपने बेटे-बेटियों का भविष्य देते हैं, वह आपका सांसद है। इसलिए अपना बहुमूल्य मत देकर योग्य सांसद का चुनाव करें। 

vns

उन्होंने आह्वान किया कि जैसे काशी में हर काम हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ होता है। उसी प्रकार काशीवासी में हर-हर महादेव का उद्घोष कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में मुद्दे शून्य हो चुके हैं। मतदान के लिए जिनको भी अपना निर्णय लेना है, वे निर्णय ले चुके हैं। कहा कि काशी आबाद हो चुकी है। काशी पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी हैं। काशी की भव्यता बढ़ी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story