नौतपा में तप रहा बनारस, भीषण गर्मी और उमस ने किया बेहाल, व्यापार मंडल ने बांटे वाटर बॉटल और ओआरएस

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नौतपा में बनारस तप रहा है। भीषण गर्मी और उमस से सभी बेहाल हैं। इसको देखते हुए वाराणसी व्यापार मंडल और समाजसेवियों ने पहल की है। आम जनमानस, ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों, रिक्शा चालकों, और ट्रैफिक पुलिस को वाटर बॉटल और ओआरएस घोल वितरित किया।

नले

सामाजिक संस्थाओं के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर बॉटल वितरण का अभियान चलाया गया। ऑटो चालक, ई-रिक्शा, टेंपो चालक, और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए पानी की बोतलें दी गईं। इसके साथ ही, ओआरएस घोल भी वितरित किया गया ताकि गर्मी के कारण होने वाली डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सके और राह चलते किसी व्यक्ति के बेहोश होने की स्थिति में तत्काल उपचार किया जा सके।

 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह ने कहा, “गर्मी का मौसम चल रहा है। समाजसेवियों द्वारा बड़ा ही पुनीत कार्य किया गया है। इस कार्यक्रम में ई-रिक्शा और टेंपो चालकों को वाटर बॉटल दिए गए हैं ताकि पानी की कमी न महसूस हो। वाटर बॉटल के साथ ओआरएस घोल भी दिया गया है, जिससे राहगीरों या पब्लिक को गर्मी से नुकसान न हो और जरूरत पड़ने पर उनका उपचार हो सके। सामाजिक संस्थाओं की ओर से किया जा रहा कार्य सराहनीय है। 

 

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि गर्मी को देखते हुए व्यापार मंडल की ओर से यह पहल की गई है। इसमें सभी का सराहनीय सहयोग रहा।  दरअसल, नौतपा की भीषण गर्मी ने वाराणसी में जनजीवन को प्रभावित किया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे धूप में अनावश्यक बाहर न निकलें, पर्याप्त पानी पिएं, और हल्के कपड़े पहनें। समाजसेवियों के इस अभियान ने गर्मी से जूझ रहे लोगों, खासकर सड़क पर काम करने वाले चालकों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत पहुंचाई है।

Share this story