काशी विद्यापीठ में हॉस्टल आवंटन, इस डेट तक होगा आनलाइन आवेदन, गैरजनपद के छात्रों को ही मिलेगा कमरा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर दाखिले की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। इसी के साथ विश्वविद्यालय ने हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। छात्रों को 15 दिसंबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि, वाराणसी जिले के निवासियों को हॉस्टल आवंटन नहीं मिलेगा।

हॉस्टल सुविधाएं और क्षमता
विश्वविद्यालय परिसर में तीन प्रमुख हॉस्टल हैं। इनमें छात्रों के लिए आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल में 125 कमरे और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में 100 कमरे उपलब्ध हैं। वहीं, छात्राओं के लिए जेके महिला छात्रावास में 200 कमरों की व्यवस्था है।

आवेदन प्रक्रिया 
मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हॉस्टल के लिए आवेदन समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध फॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक निरीक्षण की योजना बनाई है कि हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। तीनों हॉस्टल का निरीक्षण अलग-अलग दिन किया जाएगा और छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। विद्यार्थी समयसीमा का पालन करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Share this story