नाबालिग के DNA टेस्ट का नाम पर कराया गर्भपात, अस्पताल प्रबंधक समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

rape case
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी से गांव के ही एक युवक महेश कुमार ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। पेट में गर्भ ठहरने पर डीएनए टेस्ट के नाम पर सात माह के बच्चे का गर्भपात करा दिया था। अब इस मामले में पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक समेत छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी पर दोनों के परिजनों में आपस मे बातचीत हुई कि इसका डीएनए टेस्ट कराया जाय। फिर शादी कर दी जाएगी। डीएनए टेस्ट के नाम पर उसे 13 जून को आशा कार्यकर्त्री  के माध्यम से चोलापुर के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसको बेहोश कर गर्भपात करा दिया गया। होश में आने के बाद डॉक्टरों द्वारा उसके परिवार वालों को बताया गया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है।

अविवाहित किशोरी के माता पिता को जानकारी होने पर पुनः पंचायत कर शादी करने की पहल की। परन्तु बात न बनने पर चौबेपुर थाने में लिखित तहरीर दी गई। जहां पर आरोपी महेश कुमार, राजू, सुरेंद्र, अनीता, अस्पताल के डॉक्टर व प्रबंधक पर धारा 376,313, 504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story