काशी आएंगे गृहमंत्री, पीएम के चुनाव प्रचार की संभालेंगे कमान, कार्यकर्ताओं को बताएंगे जीत का फार्मूला
वाराणसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को वाराणसी आएंगे। बीजेपी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने के साथ ही पीएम के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं संग संवाद करेंगे। वहीं मोतीझील मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गृहमंत्री के आगमन को लेकर संगठन तैयारी में जुटा रहा।
गृहमंत्री बुधवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट से महमूरगंज तक गृहमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
गृहमंत्री काशी में रात्रि प्रवास करेंगे। गृहमंत्री कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करेंगे। इसमें पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से संवाद कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।