वाराणसी : आज दिल्ली के लिए रवाना होगी होली स्पेशल ट्रेन, जानिये शेड्यूल
वाराणसी। होली के बाद काम पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रविवार को कैंट रेलवे स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का विभिन्न स्टेशनों से होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।
स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ट्रेन नंबर 04079 शाम 6.20 बजे कैंट स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन का ठहराव मां बेलहा देवी प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए पुरानी दिल्ली जाएगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।