बाबा काल भैरव मंदिर में खेली गई होली, निकली भव्य डोला यात्रा
वाराणसी। रंगभरी एकादशी के अवसर पर शुक्रवार की शाम बड़ी पियरी स्थित बाबा काल भैरव मंदिर से भव्य डोला यात्रा निकाला गया। यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमते नजर आए। बाबा की अलौकिक दर्शन के लिए मंदिर में बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचे। बाबा काल भैरव के डोला यात्रा में किन्नर समाज के भक्तो ने नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी।
बाबा काल भैरव के डोला यात्रा को लेकर मंदिर के महंत राजेश्वर सरस्वती ने बताया कि रंगभरी एकादशी के अवसर पर बाबा के डोला यात्रा निकले जाने की परंपरा का निर्वाहन किया गया। मंहत ने बताया कि काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव है यही वजह है कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ के साथ बड़ी पियरी बाबा काल भैरव के मंदिर में भी अबीर से होली खेली जाती है। बाबा काल भैरव के डोला यात्रा के पश्चात भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से रवि यादव , शुभम मिश्रा,वरुण जायसवाल,अंकित जायसवाल सहित काशी संत मौजूद रहे ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।