‘हे गण नायक सिद्धि विनायक...’ वाराणसी में गणेश उत्सव के तीसरे दिन शारदा भवन में संगीत संध्या का आयोजन, कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति
वाराणसी। शारदा भवन का गणेश दरबार सोमवार को भक्ति और संगीत के सुरों से गूंज उठा। गणेश उत्सव के तीसरे दिन सांयकालीन भजन और संगीत कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिउली भट्टाचार्य के मधुर गायन से हुई, जिसके बाद ख्याति प्राप्त गायक पंडित गणेश प्रसाद मिश्र ने राग आभोगी में "हे गण नायक सिद्धि विनायक..." की प्रस्तुति दी। उन्होंने "पिया डर लागे मनवा..." और दादरा में "डगर बिच कैसे चलूँ, मत रोके कन्हैया बे पीर..." जैसे भजनों से माहौल को भक्ति मय बना दिया। उनकी पांचवी प्रस्तुति "हटो जा वो री न बोलो कान्हा..." ने तो श्रोताओं को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।
पंडित गणेश प्रसाद मिश्र के साथ तबले पर पंडित ललित कुमार, बांसुरी पर डॉ. शनिष ज्ञावली, सारंगी पर अनीश मिश्र, और तानपुरा पर शुभ मिश्र ने बेहतरीन संगत की। कार्यक्रम के तीसरे चरण में पंडित वीरेंद्र नाथ मिश्र और डॉ. अंकुर मिश्र के युगल सितार वादन ने दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी, जिसमें तबले पर पंडित नंद किशोर मिश्र ने उनका साथ दिया।
इस संगीतमय संध्या का संचालन डॉ. विनोद राव पाठक ने किया। कार्यक्रम के स्वागत की जिम्मेदारी यादव राव पाठक ने निभाई, जबकि संयोजन स्मिता वी. पाठक ने सपरिवार किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।