सांपों के संरक्षण को जारी होगा हेल्पलाइन नंबर, सांप दिखे तो वन विभाग को करें फोन, हानि पहुंचाने पर होगी कानूनी कार्रवाई  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वन विभाग की ओर से सांपों के संरक्षण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। घरों अथवा अन्य स्थानों पर सांप दिखाई देने पर लोग उन्हें मारने की बजाय हेल्पलाइन नंबर पर फोनकर वन विभाग को सूचना दे सकते हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ लेगी। सांपों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   

वन विभाग ने एक साल में 1500 सांपों को पकड़ा। वहीं 200 सांपों को सपेरों के चुंगल से मुक्त कराकर जंगल में छोड़ा गया। सपेरे सांपों को पकड़कर उनका विष निकाल लेते हैं। यह अपराध की श्रेणी में आता है। हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद लोग इसकी जानकारी विभाग को तुरंत देकर सांपों को बचा सकते हैं। 

सांप पकड़ने के लिए टीम का गठन किया जाएगा। सांप को पकड़ने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जानकारी मिलने पर विभाग सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ेगा। वन विभाग सपेरों की मदद से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़वाता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story