वाराणसी में तेज आंधी के साथ बारिश, लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शुक्रवार की सुबह जिले में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान काफी लुढ़क गया और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। बारिश के दौरान शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली चली गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

vns

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 26 व 27 मई को तड़ित झंझावात, आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया था। इसको लेकर यूपी में आरेंज अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ। पिछले दो दिनों से आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा था। धूप-छांव का खेल चल रहा था। वहीं तेज हवा भी चल रही थी। शुक्रवार की सुबह आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। 

मई के दूसरे पखवारे में गर्मी चरम पर पहुंच गई थी। वाराणसी में पारा ४४ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं लू के थपेड़े भी लोगों को झुलसा रहे थे। इससे लोगों को न दिन और न ही रात में चैन मिल रहा था। हालांकि माह के अंत में मौसम ने करवट बदली और लोगों को गर्मी से राहत मिली। 

Share this story