मतदान के दौरान गर्मी का असर, चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी समेत तीन की तबीयत बिगड़ी
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को जिले में मतदान हुआ। इस दौरान भीषण गर्मी का असर दिखा। मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड, पुलिसकर्मी समेत तीन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, भीषण गर्मी के दौर में मतदान हुआ। इसका असर कार्मिकों और मतदाताओं पर दिखा। गर्मी की वजह से शनिवार को पंचायत भवन मंडुवाडीह पर चुनाव ड्यूटी में लगे रायबरेली सलोनी निवासी होमगार्ड धर्मेश कुमार वर्मा, हापुड़ के पुलिस कांस्टेबल अमित कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आननफानन में एंबुलेंस बुलाई गई। इसके बाद अस्पताल भेजवाया गया।
नुआंव प्राथमिक विद्यालय में तैनात होमगार्ड अरशद अहमद की तबीयत बिगड़ गई। तत्काल समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्मी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहा। कई बूथों पर स्वास्थ्यकर्मी भी मुस्तैद दिखे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।