बीएचयू समन्वित ग्रामीण विकास केन्द्र में सतीश कुमार को भावभीनी विदाई, तीन दशक की सेवाओं को किया याद
वाराणसी। बीएचयू स्थित समन्वित ग्रामीण विकास केन्द्र में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर केन्द्र के वरिष्ठ सहयोगी सतीश कुमार के सम्मान में समर्पित रहा, जिन्होंने लगभग तीन दशकों तक संस्थान में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर रहकर निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कीं। उनके सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह के दौरान सतीश कुमार के योगदान को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में न केवल सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन किया, बल्कि अपने सरल स्वभाव और सहयोगी व्यवहार से सभी का दिल जीता। वे संस्थान के कार्यकलापों का अभिन्न हिस्सा रहे और हर परिस्थिति में सहयोग के लिए सदैव तत्पर दिखाई दिए। उनकी उपस्थिति ने कार्यस्थल के वातावरण को सकारात्मक और अनुशासित बनाए रखा।
विदाई समारोह में सहकर्मियों द्वारा सतीश कुमार को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए गए वर्षों की यादें साझा कीं और उनके योगदान की सराहना की। भावुक क्षणों में कई वक्ताओं ने कहा कि सतीश कुमार जैसे कर्मठ और समर्पित कर्मचारी किसी भी संस्थान की वास्तविक पूंजी होते हैं, जिनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाती है।
अपने सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान सतीश कुमार ने भी भावुक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समन्वित ग्रामीण विकास केन्द्र और यहां के सहयोगियों से उन्हें हमेशा परिवार जैसा स्नेह और सम्मान मिला, जिसे वे जीवनभर संजोकर रखेंगे। उन्होंने सभी के सहयोग और विश्वास के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर डॉ. आलोक कुमार पांडेय, भूपेंद्र सिंह, आरती विश्ववर्मा, अनिल कुमार भूषण, राजनाथ पाल, राम जी सहित समन्वित ग्रामीण विकास केन्द्र के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सतीश कुमार के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना की।

