विश्व स्वास्थ्य पर छात्र-छात्राओं को दिए गए स्वास्थ्य संबंधी टिप्स, नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में आयोजन
वाराणसी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सुसवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ० दिवाकर राय तथा समन्वयक ए० के० वर्मा की उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने स्वास्थ्य के महत्व तथा सजकता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
विद्यालय दिव्यांश, नैना, प्रगुन, अदिति, अंवेषा अन्यया तथा अग्रिया ने अपने विचारों से सबके स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण बिंदुओं से परिचित कराया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बदलते मौसम में अपना ध्यान कैसे रखें, इस पर टिप्स दिए गए।
इस अवसर पर शिक्षिका पूर्णिमा सिंह तथा प्राथमिक विभाग समन्वयक असीम घोषाल ने सभी बच्चों को अच्छे शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम समापन समन्वय ए के वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।