राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत खरगीपुर इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
वाराणसी। चिरईगांव राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पीएचसी चिरईगांव की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम द्वारा खरगीपुर इंटर कॉलेज में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम के नोडल डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भगवती धाम इंटर कॉलेज खरगीपुर के 200 बच्चों को एनिमिया के बारे में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात बच्चों के बीच वाद-विवाद एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
वाद- विवाद प्रतियोगिता में अंशिका पटेल प्रथम, प्रिया द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आरती राय, गीतांजलि द्वितीय और मीनू तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आर. के. सिंह, अर्धनारिश्वर एवं सुमंत्र आदि उपस्थित रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।