वो काटा... काशीवासियों ने जूनून के साथ मनाई मकर संक्रांति, सुबह से शाम तक आसमान में लड़े पेंच

Makar Sankranti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मकर संक्रांति के अवसर पर काशी में पतंगबाजी लोगों के सिर चढ़कर बोली। वो काटा... वो काटा...भा कट्टे .. भा कट्टे.. हुर्रेर्रेर्रे की आवाजें दिनभर गूंजती रहीं। मानों समूचा शहर छतों पर जा चढ़ा हो। दिनभर डीजे और ढोल की धुनों के बीच शहर भर में पतंगबाजी की धूम रही। युवक-युवतियों के बीच पेंच लड़ाने का क्रेज देखते ही बना। हर पतंग के कटने पर सिर्फ एक ही आवाज गूंजी भाक्काटा...। 

Makar Sankranti

आसमान में सूर्य की लालिमा फूटने के साथ मकर संक्रांति पर घरों में चहल पहल शुरू हो गई थी। स्नान करने के बाद बच्चे अपनी-अपनी पतंगों के साथ घर के छतों पर डट गए तो कई मैदानों में दोस्तों के साथ मिलकर पतंगबाजी के हुड़दंग में मशगूल रहे। धूप खिलने के साथ पतंगबाजी का रंग और परवान और चढ़ा। हर ओर रंग-बिरंगी पतंगे तितलियों की भांति आसमान में थिरकती दिखाई दीं।

Makar Sankranti

इसी कड़ी में विवेक नगर नसीरपुर सुसुवही बच्चों के साथ कमेंट्री करते हुए दुर्गा पटेल के साथ लोग उन्हीं के दिशा निर्देशन में सभी लोग पतंग का पेंच लड़ाते दिखे. लोगों ने कहा कि पेंच लड़ने का अनोखा अनुभव रहा, बहुत आनंद आ रहा है। इस मौके पर दीपक, राजू, रोशन आदि ने मुख्य रूप से पेंच लड़ाया। इसी प्रकार पूरे शहर में पतंगबाजी का लोगों पर जूनून छाया रहा।

Makar Sankranti
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story