वाराणसी में HDFC बैंक के 30वें शाखा का शुभारम्भ, आईएएस कौशल राज शर्मा ने की बैंकिंग सेवाओं की प्रशंसा

ias kaushal raj sharma
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। HDFC बैंक के 30वें ब्रांच का उद्घाटन मंडुआडीह-शिवदासपुर में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने बैंककर्मियों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और सुनहरे भविष्य की कामना की। 

मंडलायुक्त ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व, उनके दूरदर्शिता और देश व्यापी वृहद विस्तार और आमजन तक पहुंचने के प्रयास की सराहना की। इसके साथ ही ग्राहकों के प्रति वचनबद्धता और सेवाओं के लिए समर्पित बैंक कर्मियों की प्रशंसा की।
 ias kaushal raj sharma
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने किया। उन्होंने स्वागत संबोधन में कहा कि हमारा बैंक की शाखाएं शहर के हर प्रमुख केंद्रों पर हैं और काशीवासियों तक अपनी बैंकिंग सेवा को पहुंचाने के क्रम में हमनें जनपद में अपनी 30वीं शाखा का शुभारंभ किया है। वाराणसी के पौराणिक और पवित्र स्थलों में से एक बनारस रेलवे स्टेशन समीप हमारी ये शाखा निश्चित रूप से इस क्षेत्र के काशीवासियों को सहूलियत और श्रेष्ठ बैंकिंग सेवा प्रदान करेगी।

उक्त अवसर पर प्रमुख उद्यमी  आर के चौधरी, राजेंद्र गोयनका, दीपक बजाज, दीपक बहल, आर के ओझा, लोकेश गुप्ता, राकेश बजाज, जयदीप संग विशिष्ट एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे। बैंक से क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड दीपक झा, क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा, क्लस्टर हेड बालमुकुंद राय, एवं अन्य बैंक कर्मी उपस्थित रहे। शाखा प्रमुख मंजीत सिन्हा ने सभी गणमान्य जनों का स्वागत सत्कार किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story