हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर लोगों में बांटा गुलाब का फूल, इंसानियत व भाईचारे का दिया पैगाम 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन के अवसर पर डर्बीशायर क्लब की ओर से याद किया गया। इस दजौरान लोगों को गुलाब का फूल देकर इंसानियत व आपसी भाईचारे का पैगाम देने की कोशिश की। इंसानियत की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। 

नले

क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश आज है। उनका जन्म मक्का शहर में हजरत अली के घराने में जन्म हुआ। हिंदी कैलेंडर के हिसाब से 8 जनवरी 626 ईस्वी में उर्दू कैलेंडर के हिसाब से तीन शाबान को हुई। हजरत इमाम हुसैन ने दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाया और इंसानियत पर चलने की नसीहत दी। कर्बला के सरजमीन 10 मोहरम को शहादत पेश करके अहिंसा पर चलने की राह दिखाई। 

नले

कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने लोगों को इंसानियत व अहिंसा की राह दिखाई। दुनिया के लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। ऐसे में उनके जन्मदिन पर लोगों में गुलाब का फूल बांटकर इंसानियत का पैगाम देने की कोशिश की गई। इस दौरान मौलाना अली इमाम जाफरी, हैदर मुलाई, मोहम्मद अली, मिर्जा राजू बाग, जाकिर हुसैन, हाजी असलम, मोहम्मद आजम आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story