हाथरस कांड के FIR में ‘भोले बाबा’ का नाम न होने से महिलाओं में आक्रोश, राष्ट्रपति से की गिरफ़्तारी की मांग

hathras stampede
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत के बाद घटना को लेकर काशी में भी आक्रोश है। एक ओर जहां लोग मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोग घटना के जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की महिलाओं ने बुधवार को बीएचयू गेट पर श्रद्धांजलि सभा कर न्याय की मांग की। एसोसिएशन से जुड़ी महिलाओं ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। 

hathras stampede

संगठन की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने हाथरस के दर्दनाक सत्संग कांड में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही भगदड़ में मारे गए लोगों जिसमें महिलाओं और बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। कहा कि हाथरस का दर्दनाक हादसा जिला प्रशासन की लापरवाही से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस सत्संग में हजारों लोगों के शामिल होने की जानकारी और अनुमति जिला प्रशासन के संज्ञान में हो, यह असंभव है। 

उन्होंने कहा कि सत्संग आयोजन के लिए कोई पुख्ता इंतजाम न किए गए हों और मौके पर पर्याप्त पुलिस प्रशासन की गैर मौजूदगी यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सिर्फ अपने भाषणों में ही प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने की लफ्फाजी कर रहे हैं। इस हादसे में जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें सत्संगी भोले बाबा जिनका पिछला अपराधिक रिकार्ड है(यौन शौषण के कई मुकदमें भी दर्ज हैं), का नाम दर्ज नहीं है। इससे यह सिद्ध होता है कि भाजपा ऐसे पाखंडी बाबा को संरक्षण देने का काम कर रही है। महिला संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा।  

hathras stampede

महिला संगठन की प्रमुख मांग -

1.    हाथरस सत्संग हादसे की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच की जाए।
2.    अपराधिक रिकार्ड वाले भोलेबाबा पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।
3.    भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
4.    घायलों को उच्च मेडिकल ट्रीटमेंट की गारंटी की जाय।
5.    अपराधिक पृष्ठभूमि वाले/ अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले बाबाओं और उनको संरक्षण देने वाले राजनेताओं और नौकरशाहों के साथ उनके संबंधों की जांच पड़ताल की जाय।

कार्यकम में स्मिता बागड़े, विभा वाही, इप्शिता, सुतपा गुप्ता, विभा प्रभाकर, सोमिल, प्रिया, धनशीला, सविता, कमली, सोनी आदि मौजूद रहीं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story