सुंदरकांड की चौपाइयों से गूंज उठा हनुमत दरबार, भक्तों में प्रसाद का किया गया वितरण
वाराणसी। दुर्गाकुंड कबीर नगर, शुकुलपुर तिराहा स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर में सीताराम विवाह पंचमी के उपलक्ष में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ के आठवें दिन शनिवार को सुंदरकांड पाठ का सुंदर वर्णन दोहो व चौपाइयों के माध्यम से ब्राह्मणों ने किया।
श्री संकट हरण हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानस पाठ के आठवें दिन प्रातः काल मानस व्यास पंडित श्याम सुंदर पांडे के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। पाठ में शामिल ब्राह्मणों द्वारा दोहों व चौपाइयों के माध्यम से सुंदरकांड का सुंदर वर्णन किया गया।
मानस व्यास पंडित श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने से मानव का जीवन हमेशा सुंदर रहता है। उसके जीवन में आने वाला संकट भी दूर हो जाता है और सभी तरह से उसे खुशियां ही खुशियां प्राप्त होती है। उसका जीवन सुंदर हो जाता है। ट्रस्ट के पदाधिकारी राजू द्वारा मानस पोथी एवं ब्राह्मणों का पूजन किया गया। पाठ के अंत में आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।