काशी में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंती, संकट मोचन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिव की नगरी काशी में रुद्रावतार हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंचदीपोत्सव के दूसरे दिन हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन का उल्लास घर से लेकर मंदिरों तक नजर आया। शहर के हनुमान मंदिर और विग्रहों को भव्य ढंग से सजाया गया। हे मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन, हे महावीर बजरंगी, तुम्हें कहते हैं दुख भंजन...’ मन में यही भाव भरे भक्तों ने संकट मोचन हुनमान मंदिर में वार्षिक शृंगार उत्सव मनाया।

MN

इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था। वहीं हनुमान जी की अलौकिक झांकी सजाई गई, जिसे देखकर भक्त निहाल हो रहे है। श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर अंजनीपुत्र से सुख और समृद्धि का आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रांगण बजरंगबली, जय सियाराम के जयकारे से गूंजते रहे। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यह मंदिर अपने आप में विशेष महत्व रखता है देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं।

MN

वहीं संकट मोचन मंदिर दर्शन पूजन करने पहुंचे अभिषेक निगम और दीपक चक्रवाल ने बताया कि बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही यहां पर संकट मोचन हनुमान और दुर्गा मंदिर भी विशेष महत्व वाला है। लोग दूर-दूर से बाबा के दर पर दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं। आज हनुमान जयंती के साथ ही शनिवार है जो अपने आप में विशेष महत्व रखता है। वैसे तो संकट मोचन मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है, परंतु आज के दिन किए गए दर्शन पूजन से मनवांछित फल मिलता है।

GG

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story