विश्वनाथ धाम में अक्षयवट हनुमान का मना जन्मोत्सव, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Nov 12, 2023, 14:57 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को भगवान हनुमान जयंती मनाई गई। विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का जन्मोत्सव विधि-विधान से मनाया गया। शनिवार की मध्यरात्रि लग्नानुसार हनुमत लला का पंचामृत स्नान कराके सिंधुर-चमेली की तेल का लेपन किया गया। तत्पश्चात नूतन वस्त्र धारण कराके गेंदा, गुलाब, कुंद और तुलसी की मालाओं से भव्य श्रृंगार किया गया। लड्डू, फल, पंचमेवा का भोग लगाया गया।
बाबा विश्वनाथ धाम परिसर के अक्षयवट में स्थित भवन हनुमान के मंदिर के महंत रमेश गिरी ने बाबा की महाआरती की। भोर में 04 बजे से अक्षयवट हनुमान का दर्शन शुरू हुआ, जो निरंतर चलता रहा। भक्तों में महंत बच्चा पाठक और सतीश गिरी ने प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर महंत परिवार के नील कुमार मिश्रा, रोहित पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
वही भोर में कपाट खुलने के बाद भक्तों की भारी भीड़ हनुमत लला के दर्शन को उमड़ी। भक्तों में प्रसाद स्वरूप चना, लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।