हिंदू नववर्ष के दिन निकलेगी हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी, दुर्गाकुंड से संकट मोचन मंदिर तक जाएगी यात्रा
वाराणसी। श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी की ओर से पिछले 23 सालों से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी धर्म संघ दुर्गाकुंड से निकलकर संकट मोचन दरबार तक जाती है। वहां पर विधि विधान के साथ भगवान संकट मोचन का आरती पूजन अर्चन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में भक्त ध्वजा लेकर निकलते हैं।
15 दिनों तक हनुमान ध्वज प्रभात फेरी निकाला जाता है। इस प्रभात फेरी में सैकड़ो की संख्या में लोग दूर-दूर से शामिल होने के लिए आते हैं। सुबह 5:00 बजे से प्रभात फेरी निकलती है जो दुर्गाकुंड से प्रारंभ होकर संकट मोचन बाबा के दरबार पहुंचने में 1 घंटे लग जाता है। उस दौरान लोग अपने हाथों में ध्वज लिए रहते हैं हिंदू नव वर्ष से प्रभात फेरी आरंभ होता है और हनुमान जयंती तक चलती है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान ध्वज यात्रा में विभिन्न प्रकार के लाग विमान प्रसाद वितरण ढोल नगाड़ा डमरू दल सहित महिलाएं हाथ में पूजा की थाली और पुरुष लोग नृत्य करते हुए दुर्गाकुंड से प्रारंभ होकर संकट मोचन तक जाते हैं।
आयोजन से जुड़े कौशल शर्मा ने बताया कि हनुमान ध्वज प्रभात फेरी पांच लोगों से प्रारंभ हुई थी। अब हजारों की संख्या में लोग इस हनुमान ध्वज यात्रा में शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में सुबह लोग नहा धोकर पहुंचते हैं। यह भी बताया कि इस ध्वज यात्रा में पांडेयपुर सारनाथ, पड़ाव से लोग पहुंचते हैं। यह शोभा यात्रा सुबह 5:00 बजे से प्रारंभ होता है और 1 घंटे में संकट मोचन बाबा के दरबार में पहुंचता है। यह शोभायात्रा 2001 से प्रारंभ हुई थी। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में प्रशासन का विशेष सहयोग मिलता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।