हस्तचालित सायरन बजाकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, रखा गया दो मिनट का मौन

s
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहीद दिवस पर मंगलवार को नागरिक सुरक्षा की ओर से हस्तचालित सायरन जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर, विभिन्न स्थानों पर ध्वनित कर लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों की याद में श्रद्धांजलि हेतु जागरूक किया गया। जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट, टाउनहाल, चेतगंज, कमच्छा आदि स्थानों पर दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 

o

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सुबह 10:59 बजे एक मिनट तक सायरन बजाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद दिवस पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की उपस्थिति में अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। पुनः सायरन 11:02 पर एक मिनट के लिए बजाया गया। नागरिक सुरक्षा की ओर से मोहम्मद वसीम खान ने सायरन बजाया। 

o

इस अवसर पर एडीएम फाइनेंस वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रोटोकॉल प्रकाश चंद्र, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, एडीसी इरफानुल होदा, नाजिर प्रेमशंकर सिंह, अशोक यादव, कंचन गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, सीबी सिंह,राजेश कुमार सिंह,विनय गुप्ता, विनोद कुमार,प्रमोद पाल, मनीष गुप्ता, मनीष सोनी, कुसुम सिंह, पुर्णेन्दु हलधर, राजेश मोदनवाल, सर्वेश राय, आयुष, अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story