रामलला के स्वरुप का स्मरण कर सोहर पर झूमी काशी की आधी आबादी, प्रस्तुत की भजनांजलि
वाराणसी। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर काशी की महिलाओं ने सोहर गाकर और नाचकर खुशियां मनाई। महिलाओं ने प्रभु श्री राम के अयोध्या में अपने जन्म स्थान पर भव्य मंदिर में विराजमान होने पर भजनांजलि प्रस्तुत की।
महिला भक्तों ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी के कोने-कोने में शिव का वास है और शिव के आराध्य भगवान राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं ऐसे में शिव की नगरी राम की भक्ति में लीन हो गई है। 550 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह शुभ घड़ी आई है तो ऐसे में काशी का बुजुर्ग, युवा और बच्चा-बच्चा उत्साहित है, प्रफुल्लित है और भगवान राम के भव्य मंदिर और रामलाल के प्राण- प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बने और महोत्सव का भागी बनने को आतुर है।
काशी में भी अयोध्या जैसा वातावरण हो गया है। चारों तरफ राम नाम गूंज रहा है। लोग राम की भक्ति में डूबे हैं। भगवान श्रीराम के बाल रूप का स्मरण कर सोहर गाए जा रहे हैं और भगवान के आने की खुशी में सभी ढोल- मजीरे बजाकर नाच गा रहे हैं। हर तरफ उत्साह और आनंद का वातावरण है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।