मिर्जामुराद में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल, फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर बढ़ा लोड

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर सब्जी मंडी के समीप बुधवार की सुबह वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक कार के सामने अचानक एक पिकअप आ जाने के कारण अनियंत्रित हो एक राहगीर को टक्कर मारते मालवाहक टेंपो में भीड़ गई। जिसमें कार में सवार झारखंड प्रांत रांची निवासी अमृत तिवारी (50), अभिरुचि तिवारी (45), अनन्या तिवारी (22) व तेजस तिवारी (18) समेत क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी भाई राम पटेल (55) घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलो को इलाज हेतु कछवांरोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां भाई राम पटेल की स्थिति गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

दूसरी तरफ मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव के समीप नेशनल हाइवे पर बुधवार की तड़के प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक सेब लदी ट्रक अनियंत्रित हो नेशनल हाईवे पर पलट गई। जिसमे लदे सेब की पेटियां रोड पर विखर गई। वही चालक तो बाल बाल बच गया। लेकिन परिचालक सागर (40 वर्ष) निवासी हरियाणा घायल हो गया। यह सेब लदी ट्रक शिमला से कोलकाता के लिए जा रही थी। डंगहरिया गांव में समीप नेशनल हाइवे पर सामने से आ रही एक ट्रक को बचाने में अनियंत्रित हो जा पलटी सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल भिजवा दिया।पेटियां रोड पर बिखर जाने से थोड़ा समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

बताया गया कि इन दिनों मिर्जामुराद बाज़ार स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मरम्मत के लिए रोड वनवे कर दिया गया है। इसलिए वाराणसी रूट की नेशनल हाईवे पर लोड बढ़ गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story