मिर्जामुराद में घर में घुसकर मनबढों ने की मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
प्रकरण के मुताबिक, गुरुवार रात मंजू देवी के पटीदार ऋषि नारायण, प्रभु नारायण, सत्य नारायण, रमेश, दिनेश, कमलेश, अवधेश, विकास, पृथ्वी, आकाश, डॉक्टर, राकेश, मुकेश, रमेश, रिंकू व आशुतोष सहित चार-पाँच अज्ञात लोगो ने घर मे घुसकर मारपीट, समान तोड़ने, अभद्रता, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के साथ जाते समय कान में पहने हुए सोने के टप्स को भी छीन ले गए। मारपीट के दौरान रितु, रेनू, रूप नारायण, सूरज, राहुल, धर्मेंद्र को गम्भीर चोट आई है।
इस मामले में मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया ने कहा कि मारपीट-गाली गलौज दोनों पक्षो यानी दो पटीदारों के बीच हुई है। आरोप-प्रत्यारोप की जाँच पड़ताल करने के बाद जो भी गलत पाए जायेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।