Gyanvapi case : व्यास जी का तहखाना डीएम को सुपुर्द किए जाने के मामले की सुनवाई आज

Gyanvapi Masque
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी वाराणसी की सुपुर्दगी को देने के मामले की सुनवाई गुरुवार को जनपद न्यायाधीश डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होगी। वादी ने तहखाने पर मसाजिद कमेटी की ओर से कब्जा किए जाने की आशंका जताई है। 

वादी शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास ने जिला जज की अदालत में वाद दाखिल किया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि तहखाना इस समय खुला हुआ है। ऐसे में मसाजिद कमेटी पर इस पर कब्जा कर सकती है। ऐसे में तहखाना जिलाधिकारी वाराणसी की सुपुर्दगी में दे दिया जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story