ज्ञानवापी मुकदमे के चोरी किए दस्तावेज, अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी के मुकदमों में एक और मुकदमा पुलिस में दायर किया है। यह मुकदमा ज्ञानवापी से संबंधित डॉक्यूमेंट चोरी करने का है। इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज है। 

ज्ञानवापी के मुकदमे के दस्तावेज समेत रुपये चोरी करने के आरोप में शिवपुर के रहने वाले अधिवक्ता एस० के० द्विवेदी ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि प्रतापगढ़ के शैलेंद्र योगी की ओर से दाखिल मुकदमे में ज्ञानवापी में भगवान आदि विश्वेश्वर के पूजा की मांग की गई है। गाजीपुर के धरमपुर (डेहरा कलां) निवासी रोहित गिरि ने 22 नवंबर को उनकी चौकी से इस मुकदमे से जुड़े दो दस्तावेज, 50 हजार रुपये, संगीता और चांदनी सेठ से संबंधित रजिस्ट्री सेल डीड चुरा ली।

अधिवक्ता चौकी पर मौजूद अन्य वकील ने बैग से सामान निकालने की बात कही तो उसने बहाना बना दिया। आरोप है कि घटना के दिन रोहित गिरि ने पत्रावली और डीड लेना स्वीकार किया। अगले दिन इन्कार कर दिया और दस्तावेज व डीड मांगने पर गाली-गलौच करने लगा। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story