ज्ञानवापी प्रकरण: निगरानी अर्जी पर सुनवाई टली, अब इस तारीख को होगी अदालत की कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपर जिला जज (चौदहवां) अभय कृष्ण तिवारी की अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी प्रकरण में मुख्तार अंसारी द्वारा दायर निगरानी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। लोअर कोर्ट से पत्रावली नहीं आने के कारण मामला आगे बढ़ा दिया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।

मुख्तार अंसारी ने खुद को ज्ञानवापी मामले में पक्षकार बनाए जाने के लिए पिछले साल 2 मई को सिविल जज (सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक) की अदालत में अर्जी दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके खिलाफ उन्होंने जिला जज की अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की।

मुख्तार अंसारी की ओर से दायर निगरानी अर्जी में तर्क दिया गया कि लोअर कोर्ट ने उनकी अर्जी को उचित कानूनी आधार पर नहीं सुना और उसे सरसरी तौर पर खारिज कर दिया। उनका दावा है कि ज्ञानवापी प्रकरण मंत उन्हें पक्षकार बनने का अधिकार मिलना चाहिए।
 

Share this story