Gyanvapi case :  ज्ञानवापी से संबंधित मामले की सुनवाई टली, विग्रहों के नियमित पूजा-पाठ की मांग 

Gyanvapi survey
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिविजन/ फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में गलवार को ज्ञानवापी से संबंधित एक वाद की सुनवाई टल गई। मामला ज्ञानवापी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने और विग्रहों के पूजा-पाठ से जुड़ा है। 

पर्यावरणविद प्रभु नारायण की ओर से कोर्ट में वाद दाखिल किया गया था। कहा था कि ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। मां श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश व हनुमान समेत दृश्य और अदृश्य देवी देवाओंता नियमित दर्शन-पूजन की अनुमति हिंदुओं को दी जाए। सांस्कृतिक विरास को सहेजने के लिए मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाने दिया जाए। मामले में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दाखिल पोषणीयता संबंधित अर्जी पर सुनवाई लंबित है। 

मसाजिद कमेटी की रिवीजन अर्जी पर सुनवाई 31 मई को 
सिविल जज सीनियर डिविजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में लंबित रिवीजन अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को टल गई। इस मामले की सुनवाई अब 31 मई को होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story