संगीत एवं मंच कला संकाय में गुरुवासरीय संगीत सभा का आयोजन, युवा कलाकारों ने स्वर से पेश संगीनी की झलक

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पंडित ओंकारनाथ सभागार, संगीत एवं मंच कला संकाय में गुरुवासरीय संगीत सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में संगीत के युवा और प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपने स्वर से संगीनी की झलक पेश की।

संकाय प्रमुख प्रो. संगीता पंडित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वाग्देवी माता सरस्वती, पंडित मदन मोहन मालवीय, और पंडित ओंकारनाथ ठाकुर जी को विशिष्ट जनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ गायन कलाकार डॉ. विजय कपूर के "प्रभू तूने यह ब्रह्मांड सारा" की भक्ति प्रार्थना से हुई, जिसने संपूर्ण वातावरण को भक्ति भावनाओं से सरोबार कर दिया।

bhu

कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति सितार वादन की रही। इसमें कलाकार शिवांग मिश्र ने राग पुरिया धनाश्री में मध्य लय झपताल और तीन ताल में एक सुंदर बंदिश प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति का समापन एक मधुर धुन के साथ हुआ। इस दौरान वाराणसी के प्रसिद्ध तबला वादक श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने तबला पर उत्कृष्ट संगति प्रदान की। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामशंकर ने अपनी ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन सचिव डॉ. प्रेम किशोर मिश्र और डॉ. निखिल भगत ने सभी को औपचारिक धन्यवाद दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story