अच्छा पढ़ाने वाले गुरुजनों को मिलेगा पुरस्कार, एप पर अपलोड किया जाएगा वीडियो, दूसरों को मिलेगी प्रेरणा  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्कूलों में अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उनका वीडियो भी दीक्षा एप पर अपलोड किया जाएगा। ताकि दूसरे शिक्षक भी इसे देखकर प्रेरणा ले सकें। 

बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके और बच्चों पर उसके प्रभाव का अब मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए कक्षा में शिक्षकों के पढ़ाते समय की रिकार्डिंग की जाएगी। ये वीडियो मूल्यांकन के लिए जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान को भी भेजे जाएंगे। 

सभी प्राथमिक, कंपोजिट और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कक्षावार, विषयवार, लर्मिंग आउटकम आधारित वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के निर्देश के बाद डायट ने वीडियो के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से पत्राचार किया है। 

बेसिक शिक्षा के अच्छे शिक्षकों की शिक्षण शऐली को सामने लाने का सुझाव डायट सारनाथ के प्राचार्य उमेश शुक्ला ने भी दिया था। 20 मई तक वीडियो तैयार करने का निर्देश है। सामान्य व मध्यम शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनके पठन-पाठन के तरीकों को सुधारा जाएगा। 

शिक्षकों के मूल्यांकन के लिए कुछ पैरामीटर्स बनाए गए हैं। इसमें समुचित प्रस्तावना, छात्र-छात्राओं से संवाद, टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल का समुचित उपयोग, पूरी कक्षा की सहभागिता और बच्चों का रिस्पांस को शामिल किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story