Guru Purnima – 2023 : सतुआ बाबा आश्रम में उमड़े भक्त, गुरु के चरणों की वंदना, भक्तिमय रहा माहौल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में भक्त उमड़े। विधिविधान से संतोष दास सतुआ बाबा की आराधना की। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में गुरुओं की आराधना का विशेष पुण्य मिलता है। 

vns

भक्तों ने बाबा को माला-फूल चढ़ाकर और भोग लगाकर पूजा-अर्चना की और गुरु का आशीर्वाद लिया। बटुकों ने भी मंत्रोच्चार के साथ गुरु की आराधना की और आशीर्वाद लिया। सतुआ बाबा ने भक्तों को गुरु शिष्य की इस पावन परंपरा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व सनातन संस्कृति को जीवंतता व प्रकाश की तरफ ले जाने वाला है। भारत एक गुरु रूपी तेज व प्रकाश की तरह पूरे विश्व को ऊर्जा और प्रकाश देता है। 

vns

उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए परंपरा का यह स्वरूप निश्चित ही पूरे विश्व को प्रकाश देगा। गुरु पूर्णिमा को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है। गुरु के स्वरूप की जो आराधना करते हैं वे निश्चित ही अपने जीवन में बदलाव लाते हैं

और अच्छे मार्गों पर चलते हैं। 

a

a

a

a

a

Share this story