गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

ASDF
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : राकेश सिंह, रामनगर 

वाराणसी। गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार की शाम रामनगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गुरुद्वारा सिंह सभा रामनगर की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में सबसे आगे-आगे घोड़ों पर सवार पंच प्यारे चल रहे थे। इनके पीछे- पीछे शबद कीर्तन करते सिख समुदाय की महिलाएं और पुरुष चल रहे थे। फूल मालाओं से भव्य सुसज्जित मिनी ट्रक पर गुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान किया गया था। सिख समुदाय की महिलाएं सड़क को साफ करते चल रहीं थीं।

शाम चार बजे गुरुद्वारा से निकली शोभायात्रा साहित्य नाका, पीएसी तिराहे और दूर्ग के समीप भ्रमण के बाद वापस गुरुद्वारा पहुंची, जहां आरती और प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हो गया। इसके पूर्व चल रहे अखंड पाठ समापन के बाद दोपहर 12 बजे से दिल्ली व अमृतसर से आए रागी जत्थे ने शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल कर दिया। इसके बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित सभी वर्गों के हजारों लोगों ने अटूट लंगर में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह लड्डू, सहित विभिन्न दलों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भी भगीदारी की। शोभायात्रा में शामिल लोगों को जगह- जगह समाज सेवी सहित विभिन्न दलों से जुड़े लोगों द्वारा चाय और नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story