गुजरात में बाढ़ से वाराणसी में धंधा चौपट, करोड़ों का माल फंसा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गुजरात में लगातार बारिश के चलते 85 प्रतिशत जिलों में बाढ़ आ गई है। इससे वाराणसी समेत पूर्वांचल के व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। काशी के व्यापारियों का लगभग 50 करोड़ का तीज का सामान जैसे, साड़ी, दवा, मसाला आदि फंस गया है। तीज का त्योहार नजदीक होने की वजह से व्यापारियों की चिंताएं बड़ गई हैं। 

गुजरात से रोजाना लगभग 60 से 70 ट्रकों में भरकर रेडिमेड गारमेंट समेत अन्य सामान वाराणसी आता है, लेकिन बाढ़ की वजह से अब सिर्फ 20-25 गाड़ियां ही आ पा रही हैं। वारामसी काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के संरक्षक अशोक जायसवाल बताते हैं कि तीज का माल गुजरात में आई बाढ़ की वजह से फंस गया है। वाराणसी के व्यापारियों का लगभग 50 करोड़ का माल फंसा हुआ है। सूरत से साड़ी और अहमदाबाद से रेडिमेड गासमेंट्स आते हैं। 

उन्होंने बताया कि तीज पर साड़ी, लहंगा, सूट आदि का आर्डिर व्यापारियों ने दिया था, लेकिन बाढ़ के चलते रास्ता बंद है। इस वजह से माल नहीं आ पा रहा है। वाराणसी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले 20-25 दिन से ट्रांसपोर्ट कारोबार प्रभावित है। गुजरात से पहले रोजाना 80 से 100 गाड़ियां माल लेकर आती थीं। इस समय संख्या घटकर 20 से 25 हो गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story