अनंत अंबानी की शादी में मेहमान चखेंगे बनारसी चाट का स्वाद, 7 तरह का चाट परोसा जाएगा
वाराणसी। नीता अंबानी के बेटे की शादी में मेहमान बनारसी चाट का स्वाद चखेंगे। काशी चाट भंडार के कारीगर स्वादिष्ट चाट बनाएंगे। यहां से 24 लोगों की टीम जाएगी। प्रशिक्षित कारीगर बनारसी जायका मेहमानों को परोसेंगे।
नीता अंबानी पिछले दिनों वाराणसी आई थीं। उस दौरान उन्होंने बनारसी चाट का स्वाद चखा था। अब उनके बेटे की शादी में भी बनारसी चाट का स्वाद मेहमानों को चखाया जाएगा। काशी चाट भंडार के संचालक राजेश ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि काशी के चाट की धूम पूरी दुनिया में है। अनंत अंबानी की शादी में 24 प्रशिक्षित कारीगरों की टीम जाएगी। वहां लजीज व जायकेदार चाट बनाकर मेहमानों को परोसा जाएगा। बताया कि मिट्टी के बर्तन में चाट परोसा जाएगा। टमाटर चाट के अलावा प्लेन समोसा, पालक चाट, टिक्की, कुल्फी फालूदा परोसा जाएगा। चाट में खास मसाले डाले जाते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।