काशी रेलवे स्टेशन पर GRP की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल बरामद

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जीआरपी (Government Railway Police) की टीम ने काशी रेलवे स्टेशन से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया, जहां कैट जीआरपी एसएचओ हेमंत कुमार ने बताया कि ये दोनों अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर हैं। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक विशाल डोम उर्फ विश्वा है, जिस पर पहले से ही करीब 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आज के इस मामले में 6 नए मुकदमे और जुड़े हैं। विशाल शिवपुर स्थित कांशीराम कॉलोनी का निवासी है। दूसरा आरोपी जावेद है, जो जैतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जावेद के खिलाफ भी 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

varanasi

जीआरपी की टीम ने दोनों आरोपियों के पास से 38,850 रुपये नकद और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह पैसा और मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं से अर्जित किए गए थे। जानकारी के अनुसार, दोनों चोर काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चोरी का सामान बांटने के लिए मिले थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। 

varanasi

GRP एसएचओ ने बताया कि ये चोर ट्रेन के धीमी होने पर बोगियों में चढ़कर यात्रियों के मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। विशाल पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। दोनों चोर बेहद शातिर और अनुभवी लुटेरे हैं, जो कई बार पुलिस की पकड़ से बच चुके हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story