काशी रेलवे स्टेशन पर GRP की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक विशाल डोम उर्फ विश्वा है, जिस पर पहले से ही करीब 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आज के इस मामले में 6 नए मुकदमे और जुड़े हैं। विशाल शिवपुर स्थित कांशीराम कॉलोनी का निवासी है। दूसरा आरोपी जावेद है, जो जैतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जावेद के खिलाफ भी 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जीआरपी की टीम ने दोनों आरोपियों के पास से 38,850 रुपये नकद और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह पैसा और मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं से अर्जित किए गए थे। जानकारी के अनुसार, दोनों चोर काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चोरी का सामान बांटने के लिए मिले थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
GRP एसएचओ ने बताया कि ये चोर ट्रेन के धीमी होने पर बोगियों में चढ़कर यात्रियों के मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। विशाल पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। दोनों चोर बेहद शातिर और अनुभवी लुटेरे हैं, जो कई बार पुलिस की पकड़ से बच चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।