89 हजार के चोरी के चार मोबाइल व 100 ग्राम ड्रग्स के साथ जीआरपी ने शातिर को दबोचा
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में चलाये जा रहे जांच के दौरान ट्रैक पर भी गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एक युवक रेल की पटरी पर आता दिखाई दिया। उसे रोका गया तो वह भागने लगा। इस पर सभी ने उसे पकड़ा।
उसके पास से 100 ग्राम नशीला पाउडर व चोरी का चार मोबाइल बरामद किया गया। उसकी पहचान फैशल कुरैशी (20 वर्ष) पुत्र गुड्डू कुरैशी निवासी जलीलपुर नई बस्ती कोतवाली मुगलसराय के रुप में की गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।