लेडीज संगीत में दुल्हे व उसके पिता से मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने दस हजार के ईनामिया को दबोचा
वाराणसी। वैवाहिक समारोह में घुसकर दुल्हे व उसके पिता को मारपीट कर घायल करने वाले दस हजार के ईनामिया को सिगरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आजाद सोनकर (26 वर्ष) मलदहिया क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर सिगरा थाने में कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
प्रकरण के मुताबिक, सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया क्षेत्र की रहने वाली आरती सोनकर ने 5 दिसंबर को सिगरा थाने में आजाद सोनकर समेत 10-12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि पुरानी रंजिश में उसके पाटीदार मोटू सोनकर, अनिकेत, आजाद, सूरसी, नीलू व अन्य हॉकी डंडों के साथ उसके घर 4 दिसंबर को पहुंचे और पुरानी रंजिश में मारपीट करने लगे। घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक हुए इस घटना से हड़कंप मच गया।
इस दौरान वादिनी के श्वसुर व उसके देवर दुल्हे को गंभीर चोटें आई थी। जिनका ट्रामा सेंटर में ईलाज कराया गया था। इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों को भी आमूल चूल चोट आई थी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित परिवार मां बहन की भद्दी भद्दी गाली भी दी थी। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। आरोपी इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ़ इंकार कर रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।