वाराणसी में विश्वम रेजीडेंसी होटल का भव्य शुभारंभ
संकट मोचन मंदिर के महंत ने किया उद्घाटन
वाराणसी। चितईपुर थाना अंतर्गत भिखारीपुर त्रिमुहानी स्थित विश्वम रेजीडेंसी होटल का भव्य शुभारंभ शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत एवं आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्रा ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलन कर होटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर होटल के निदेशक द्वय विपिन गिरी और विनय गिरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
काशी की परंपरा और महत्व पर जोर
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि काशी सदियों से एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में जानी जाती है। यह नगरी बाबा विश्वनाथ द्वारा बसाई गई है, और यहां के हर कण में भगवान शिव का वास है। उन्होंने कहा कि हमें काशी के इसी रूप को सहेजते हुए इसका विकास करना चाहिए। काशी को भगवान शिव के गणों का स्थान मानते हुए, यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का भव्य स्वागत काशी की परंपरा का हिस्सा है।
गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत
होटल के शुभारंभ के अवसर पर कई प्रमुख स्थानीय व्यक्तित्व मौजूद रहे। होटल के कार्यकारी निदेशक द्वय विपिन गिरी, विनय गिरी और महाप्रबंधक कुणाल सिंह सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया। स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर होटल के मैनेजर प्रशान्त सिंह और राहुल सोनी ने भी मेहमानों का स्वागत किया। बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
परंपरा का निर्वाह और भव्य स्वागत
महंत ने कहा कि काशी की परंपरा है कि जो भी यहां आता है, उसका स्वागत बाबा विश्वनाथ के भक्त के रूप में किया जाता है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और काशी के विकास के साथ-साथ इसका महत्व और भी बढ़ता जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।