चौकाघाट में क्राफ्ट मेला 2026 का भव्य उद्घाटन, हस्तशिल्पियों को मिलेगा रोज़गार और बाजार : अंबरीश सिंह भोला

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित क्राफ्ट मेला 2026 का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला (मानद सदस्य, वाराणसी विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश सरकार) रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, हस्तशिल्पी, बुनकर और ग्राहक मौजूद रहे।

ं

हस्तशिल्पियों और बुनकरों के लिए रोजगार का सशक्त माध्यम
मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला ने अपने संबोधन में कहा कि क्राफ्ट मेला 2026 न केवल काशीवासियों के लिए लाभकारी है, बल्कि यह जरूरतमंद हस्तशिल्पियों और बुनकरों के लिए रोज़गार का मजबूत साधन भी है। उन्होंने कहा कि नए वर्ष पर काशी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सीधे शिल्पियों से उचित दाम पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने का अवसर मिलेगा। इससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी और कारीगरों को उनका उचित लाभ मिलेगा।

ं

‘लोकल फॉर वोकल’ मिशन की दिशा में मील का पत्थर
अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ मिशन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि शिल्प मेलों में लगातार बढ़ रही भीड़ यह दर्शाती है कि लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और आने वाले समय में देश का हर नागरिक स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देगा। उन्होंने मेला संयोजक अमनदीप शर्मा और मो. गुफरान मलिक को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

ं

31 जनवरी तक चलेगा मेला, देशभर के उत्पाद एक ही छत के नीचे
मेला संयोजक अमनदीप शर्मा और मो. गुफरान मलिक ने बताया कि क्राफ्ट मेला 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस मेले में देशभर के हस्तशिल्पी और बुनकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की सदरी, मुरादाबाद के कंबल, पटियाला की जूती, सहारनपुर का फर्नीचर, पंजाब की फुलकारी, कश्मीर के सूट-शॉल, खुर्जा की क्रॉकरी, राजस्थान की ज्वैलरी, भदोही का कालीन, दिल्ली के लेदर बैग, चंडीगढ़ के सूट सहित अनेक उपयोगी और आकर्षक वस्तुएं मेले में उपलब्ध हैं।

ं

काशीवासियों और पर्यटकों से मेले में आने की अपील
संयोजकों ने कहा कि ग्राहक इस मेले का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने काशीवासियों और आसपास के जिलों से आने वाले ग्राहकों से अपील की कि वे इस क्राफ्ट मेले में आकर स्वदेशी उत्पादों की खरीद करें और हस्तशिल्पियों का उत्साह बढ़ाएं।

ं

कई विभागों के अधिकारी और विशिष्टजन रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में यू.पी. सिंह (परीक्षेत्रीय ग्राम उद्योग अधिकारी, वाराणसी मंडल), संजय जी (वरिष्ठ सहायक), अमन जायसवाल (वरिष्ठ सहायक), सुमित कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह (प्रबंधक पर्यटन), रामावतार (पर्यटन विभाग), आशुतोष सिंह, संतोष खरवार, सुनील सिंह सहित कई अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।

ं

क्राफ्ट मेला 2026 काशी में स्वदेशी, संस्कृति और रोजगार का एक सशक्त संगम बनकर उभरा है।

Share this story