रोहनिया में राष्ट्रीय युवा दिवस और युवा मंडल गठन की रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के धनपालपुर पंचायत भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवा मंडल गठन की रजत जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेरा युवा भारत केंद्र, वाराणसी के तत्वावधान में करियर गुरु रविंद्र सहाय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संगठित कर उन्हें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से जोड़ना और सामाजिक विकास की दिशा में प्रेरित करना रहा।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने विवेकानंद के विचारों पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन तथा विशिष्ट अतिथि यतेन्द्र कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी वाराणसी और नितेश कुमार राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद की जीवनी और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया गया।

युवाओं को मिला मार्गदर्शन और सम्मान
कार्यक्रम में डॉ. लालजी यादव, केंद्रीय सूचना ब्यूरो, वाराणसी द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सही दिशा और सकारात्मक सोच के साथ युवा समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया, जिससे उनमें उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।

अतिथियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को संरक्षक महेश प्रसाद मौर्य और संदीप कुमार द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।

विवेकानंद यूथ अवार्ड से महेश प्रसाद मौर्य सम्मानित
युवा मंडल गठन के 21 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महेश प्रसाद मौर्य को उनके योगदान के लिए “विवेकानंद यूथ अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला युवा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी द्वारा प्रदान किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ सराहा।

पर्यावरण संरक्षण का भी दिया गया संदेश
कार्यक्रम के दौरान हरियाली फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधों का वितरण किया गया। इसके माध्यम से युवाओं को प्रकृति संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया गया।

कई गांवों के युवाओं की रही सहभागिता
इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत, हरियाली फाउंडेशन, युवा कल्याण विभाग, ट्रूवैली, हिम्मस आयुर्वेद, स्वयं सहायता समूह धनपालपुर और गजापुर सहित बेलौड़ी, भवानीपुर, करनाडाड़ी, ढढोरपुर, सजोई और सिहोरवा समेत कई गांवों के युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नंदकिशोर द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन महेश प्रसाद मौर्य ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों और युवाओं का आभार व्यक्त किया।

युवाओं में दिखा उत्साह
कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम युवाओं को एकजुट करने, प्रेरित करने और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने वाला साबित हुआ। स्वामी विवेकानंद के विचारों के साथ युवा शक्ति को दिशा देने का यह प्रयास उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना।

Share this story