ग्रामरोजगार सेवकों ने विरोध प्रदर्शन हेतु बीडीओ से अवकाश देने की मांग
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के समस्त रोजगार सेवकों ने आगामी 27 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लेने हेतु बीडीओ को लिखित पत्र देकर अवकाश की मांग की है।
ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामरोजगार संघर्ष समिति के प्रान्तीय निर्देश पर आगामी 27 दिसम्बर को लखनऊ में मुख्यमंत्री को उनकी घोषणाओं को याद दिलाने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।उसी के लिए 27 दिसम्बर को सामूहिक अवकाश देने हेतु बीडीओ चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह को पत्रक सौंपा गया है।
पत्रक देने वालों में कमलेश कुमार, मनोज यादव, सीता वर्मा, विनोद, राहुल सिंह, आशा, दुर्गावती, सूर्य प्रकाश, राजनरायन, साधना, चिंता, रागिनी, शोभनाथ दर्जनों ग्राम रोजगार सेवक शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।