एक हजार से कम जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतें दूसरे में होंगी शामिल, प्रमुख सचिव ने मांगी रिपोर्ट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एक हजार से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतों को दूसरे में शामिल किया जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर यह फैसला लिया गया है। प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने पत्र जारी कर पंचायती राज विभाग से 5 जून तक रिपोर्ट मांगी है। छोटी ग्राम पंचायतों के बड़ी में समाहित होने से अगले पंचायत चुनाव में राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे। 

प्रमुख सचिव ने पंचायत राज विभाग से उन ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट मांगी है, जिनकी आबादी एक हजार से कम है। ऐसी ग्राम पंचायतों, जिनकी संरचना शहरी क्षेत्र में समाहित होने से बदल गई है, उनकी रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति कौ सौंपा गया है। 

समिति में सीडीओ हिमांशु नागपाल, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत) अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श को सदस्य बनाया गया है। समिति को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की पुरानी व संशोधित स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्ताव के रूप में तैयार करें।

Share this story