अनाज बैंक ने भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए लमही के सुभाष भवन में महावितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

ty
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक ने भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए लमही के सुभाष भवन में महावितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट के सहायक पुलिस आयुक्त विदुष सक्सेना ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपोज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अनाज बैंक की ओर से 150 महिलाओं को चावल, मसाला, माचिस, साबुन और आटा मुख्य अतिथि ए.सी.पी. विदुष सक्सेना ने वितरित किया।

tgt

इस अवसर पर विदुष सक्सेना ने कहा कि इस ठंड में दिहाड़ी मजदूरों के लिये भूख की समस्या है। रोजी रोटी न चलने की वजह से भूख के संकट से जूझना पड़ता है, लेकिन अनाज बैंक का यह संकल्प कि “कोई भी भूखा न सोए” गरीब परिवार के लिए वरदान है। अनाज देखकर बच्चों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बताती है कि उनको भोजन की गारंटी मिल गयी है। अनाज बैंक जैसा मॉडल मानवता की सेवा के लिये ही स्थापित किया गया है।

yh

विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव गुरु ने कहा कि अनाज बैंक उन बुजुर्गों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रहा है जो चलने में सक्षम नहीं हैं। अनाज बैंक उन लोगों तक अपनी पहुंच बना रहा है, जिन लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है। अनाज बैंक 24 घण्टे का बैंक है। किसी को भी जरूरत पड़ेगी तो उसे तात्कालिक मदद दी जाएगी।

g

अनाज बैंक की प्रबंध निदेशक डॉ. अर्चना भारतवंशी ने कहा कि सड़क पर रहने वाले निराश्रित परिवार की चिंता हर हाल में करेंगे। बच्चे किसी भी कीमत पर भूखे न सोने पाए।

अनाज वितरण में डॉ. नजमा परवीन, डॉ. मृदुला जायसवाल, नाज़नीन अंसारी, आभा भारतवंशी, इली भारतवंशी, खुशी रमन भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी ने सहयोग किया।

वहीं अनाज पाने वालों में पूजा, शीला, सोनी, मनीषा, सरोज, मीरा, उषा, गुड्डी, शांति, चमेली, सविता आदि महिलाएं शामिल रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story