राज्यपाल आज से काशी प्रवास पर, रामनगर किले में जाएंगी
वाराणसी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार से काशी प्रवास पर रहेंगी। वे वाराणसी समेत आसपास के जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वहीं रामनगर किले में भी जाएंगी। वहां रात्रि भोजन करेंगी। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है।
राज्यपाल रविवार की दोपहर करीब 1.25 बजे जौनपुर में पूर्वंचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर लौट आएंगी। देर शाम वह रामनगर किले में भी जाएंगी। जहां वह रात्रि भोजन भी करेंगी। 23 सितम्बर की सुबह 9.20 बजे वह आजमगढ़ स्थित सुहेलदेव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जाएंगी। वहां से लौटकर शाम चार बजे आयुक्त सभागार में आयोजित काशी सीएसआर कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगी।
राज्यपाल 24 सितम्बर को बलिया स्थित जननायक चंद्रशेखर विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। दोपहर 1.30 बजे लौट आएंगी और शहर के कुछ सभ्रांत लोगों से मुलाकात करेंगी। 25 सितम्बर को सुबह 9.50 बजे काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह की भी अतिथि बनेंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।