राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, काशी कोतवाल का लिया आशीर्वाद
वाराणसी। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपनी बेटी के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। इस दौरान विधिविधान से बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद काशी कोतवाल का दर्नश-पूजन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर मंदिर प्रशासन अलर्ट रहा।
राज्यपाल अपनी पुत्री बेटी अनारा बेन पटेल के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंची। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ षोड़शोपचार विधि से पूजन और दुग्धाभिषेक कराया। दर्शन-पूजन के बाद राज्यपाल रवाना हो गईं।
बाबा विश्वनाथ की शरण में रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह
रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनावी मैदान में टक्कर दे रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।